Blog

लोकसभा निर्वाचन तैयारी के संबंध में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियो को दिया गया प्रशिक्षण

 

सेक्टर अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में रिटर्निग अधिकारी एवं मतदान दलो के बीच कड़ी के रूप में कार्य करते हैः- कलेक्टर

अनोखी आवाज़ सिंगरौली। कलेक्टर अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में रिटर्निग अधिकारी एवं मतदान दलो के बीच कड़ी के रूप में कार्य करते है। उक्त आशय का संबोधन मैत्री सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया। विदित हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियो को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के उपस्थित में मैत्री सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सेक्टर आफिसरो एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करे कानून व्यवस्था की निगरानी रखे। उन्होने सेक्टर आफीसर अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर मतदान केन्द्रो पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का अवलोकन करे। मतदान केन्द्रो में पहुच मार्ग, विद्युत, पेयजल छाया का उचित व्यवस्था कराये। मतदान केन्द्रो में दिव्यांग जनो के लिए रैम्प की व्यवस्था कराये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे तथा अपने कर्तव्यों के संबंध में कुशल मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को आत्मसात करे । बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्रिटिकल क्षेत्रो में विशेष निगरानी रखे। क्षेत्र के गुण्डा बदमासो को चिन्हित कर उनके उपर कार्यवाही करे ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वातंत्र एवं निष्पक्ष बनाया जा सके। बैठक के दौरान बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा,संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव] डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरव मिश्रा, नंदन तिवारी, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते, एसडीओपी के.के पाण्डेय, सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

anokhimedia2024

अनोखी आवाज़ तेजी से बढ़ता विश्वासनीय न्यूज नेटवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button