चौकी प्रभारी की निष्क्रियता से जयंत में तेज से फैल सीकेडी का कारोबार
गहरी निद्रा में जयंत पुलिस,नए एसपी पर टिकी निगाहें
अनोखी आवाज़ सिंगरौली– विंध्यनगर थाने के जयंत चौकी अंतर्गत सीकेडी का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रभारी सुरेंद्र यादव बेखबर है लिहाजा जयंत पुलिस की गहरी निद्रा के कारण एनसीएल की बेसकीमती मशीनों के पुर्जे व लाखों की कीमत का डीजल प्रतिदिन पार हो रहा है। मामला उतना जोर नहीं पकड़ता क्योंकि इस तरह की शिकायतों से चौकी में हजारों पन्ने धूल फांक रहे हैं। वही विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीते कुछ दिनों से कोयले का काला खेल भी बड़े ही धड़ल्ले से चल रहा है।
बेखबर प्रभारी ,कारखास मालामाल
कितने आश्चर्य की बात है कि डीजल,कोयला, और कबाड़ के बारे में प्रभारी से पूछा जाए तो वह यही कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है कहीं जानकारी मिले तो बताइएगा कार्यवाही करेंगे। लेकिन स्वजातिय कारखास दिनों दिन मालामाल होते जा रहा है। कारखास की श्रेणी में स्वजातिय ही नहीं बल्कि एक और नाम शामिल है जो खुद को सीकेडी का किंग बनने की चाह में प्रमुख थानों और चौकियों में भ्रमण कर रहा है। और इस तरह के कारोबार में संलिप्त लोगो से मिलकर अवैध कारोबार को बढ़ाया दे रहा है। अब सबकी निगाहें नवागत पुलिस अधीक्षक की ओर लगी है उम्मीद है अवैध कार्यो में संलिप्त ख़ाकीधारियो पर गाज गिरेगी।
कबाड़ी के भाई के साथ कारखास की तस्वीर वायरल
सीकेडी के कारोबार से अनजान बने चौकी प्रभारी के कारखास की एक तस्वीर ने उनके दावों की पूरी पोल खोल दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कारखास किस तरह से एक चर्चित कबाड़ी के बदनाम भाई के साथ गलबहिया मिलाते हुए दिख रहा है । हालांकि इस तस्वीर के बारे में अगली खबर में हम आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन फिलहाल तो जयंत चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव की चहुँओर किरकिरी हो रही है और आम जनमानस में उनकी निरंकुशता और कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। यदि सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो आमजनमानस नवागत एसपी से मिलकर अपना दर्द सुना सकते है।