कोतवाल को चोरों ने दी खुली चुनौती, दम है तो पकड़ लो!
थाने के सामने से उठा ले गए गाड़ी,24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अनोखी आवाज़ सिंगरौली बैढ़न। कोतवाली अंतर्गत चोरो का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। और मानो चोरों ने कोतवाल को खुली चुनौती दे रहे हो कि दम है तो पकड़ लो! चोरियों के लगातार बढ़ते ग्राफ से आम जनमानस में रोष व्याप्त हो रहा है लेकिन कोतवाल न जाने क्यों गहरी निद्रा में है। ऐसी ही एक चोरी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें 2 चोर एक बाइक को लेकर जा रहे है। और बताया जा रहा है उक्त वीडियो कोतवाली के समीप का है। गौर करने वाली बात यह है कि जब थाने के आस पास रहने वाले लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर अन्य लोगो का अंदाजा लगाया जा सकता है।
24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
कोतवाली के समीप हुई चोरी का वीडियो कैमरे में कैद है और यदि पुलिस गहनता से जांच करें तो उक्त चोरों के चेहरे भी स्पष्ठ हो सकते है लेकिन भगवान जाने पुलिस कहा व्यस्त है 24 घण्टे बीतने को है अभी तक चोरो का कोई सुराग नहीं लग सका है। जिस कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की गहरी निद्रा कब टूटटी है।