मध्यप्रदेश

सिंगरौली के लाल ने किया कमाल,गेट परीक्षा में अनुराग ने हासिल किया पहली रैंक

अनोखी आवाज़ सिंगरौली। होनहार विरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को चितरंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के एक छोटे से गांव मानिकपुर अनुराग पाठक ने चरितार्थ कर दिया है। गेट का परीक्षा परिणाम 16 मार्च की देर शाम घोषित हुआ। जिसमें अनुराग पाठक ने बीएचयू के माईनिंग ब्रांच से पूरे देश में पहली रैंक हासिल कर पूरे चितरंगी ब्लॉक का नाम रोशन करते हुये परिवार को गौरवान्वित किया है।
दरअसल अनुराग पाठक पिता स्व. नीलकण्ठ पाठक चितरंगी ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर के मूलत: निवासी हैं।

 

कक्षा 10वीं एवं 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट से पास कर हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्नातक अध्ययन शुरू किया। जहां फरवरी महीने में गेट की परीक्षा आयोजित हुई। जिसका परीक्षा परिणाम 16 मार्च की देर शाम घोषित हुआ। इस घोषित परीक्षा परिणाम में अनुराग पाठक ने माईनिंग इंजी.ब्रांच में देश में पहला रैंक मार्क्स 58.33 प्रतिशत हासिल किया है। गेट स्कोर 996 है। अनुराग पाठक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मॉ, बाई, बहन एवं परिवाजनों के साथ-साथ बीएचयू वाराणासी के प्राध्यापकों, मित्रों एवं ऑनलाईन फैकल्टी को दिया है।  उन्होंने अनोखी आवाज़ को बताया है कि आगे पीएसयू की तैयारी करनी है। यही अगला लक्ष्य है। परिवारजनों ने मेरा हमेशा हौसला बढ़ाया है। उसी का परिणाम सामने है।

anokhimedia2024

अनोखी आवाज़ तेजी से बढ़ता विश्वासनीय न्यूज नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button